Gyan Grow Point Blog Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |

Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |

Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ | post thumbnail image

Honor 90 5G

तीन साल बाद हुई Honor की भारत मे वापसी बहुत लोगो था इंतजार उनका इंतजार हुआ खत्म | हाल ही में Honor ने तीन साल बाद भारत में किया अपना स्मार्टफोन लॉन्च Honor 90 5G. आज हम आपको Honor 90 की Unboxing, Specifications और Price के साथ जानकारी देंगे |

Honor 90 Unboxing Details

फ़ोन को अनबॉक्स करते ही आपको बॉक्स मे मिलता है आपका चमचमाता Honor 90 उसके साथ मिलता है आपको Sim Card Tool, Phone Cover, 66W का फ़ास्ट चार्जर और USB A to type C केबल मिलता है | Honor 90 के दो Variants लॉन्च हुए है | एक है 8GB RAM 256GB Storage और दूसरा है 12GB RAM 512GB Storage Honor 90 की कीमत की बात करें तो 8GB RAM 256GB Storage Variant की कीमत तकरीबन 31,999 रुपए है और 12GB RAM 512GB Storage Variant की कीमत तकरीबन 33,999 है | दोनों वैरिएंट की कीमतों में मात्र 2,000 रुपए का अंतर देखने को मिलेगा फ़ोन का कीमत ऊपर नीचे होती रहती है आप फ़ोन की कीमत ऑनलाइन देख सकते है | Honor 90 के आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे (Emerald Green, Midnight Black, Diamond silver)

 

Honor 90 Specifications

 

स्मार्टफोन के दोनों तरफ Curved glass दिया गया है | मोबाइल का फ्रेम प्लास्टिक मे है | Honor 90 का वजन 186 ग्राम है फोन को हाथ में लेते वक़्त बहुत हल्का महसूस होता है | Honor 90 के पोर्ट्स और बटन्स के बारे मे बात करे तो ऊपर की तरफ noise cancelling माइक्रोफोन, एक तरफ volume बटन ओर power बटन, दूसरी तरफ कुछ नही दिया गया है नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल, USB type C, माइक्रोफ़ोन, Sim card tray फ़ोन के अंदर SD card slot नही मिलता है क्योंकि 256, 512GB Storage दिया गया है |

Honor 90 Display

Honor 90 में आपको 6.7 इंच की Quad-Curved AMOLED की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz तक के Adaptive रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है तथा इस फ़ोन में आपको 1,600 Nits की Brightness मिलता है जो काफी ब्राइट है | इसके डिस्प्ले में आपको काफी कम बेज़ेल देखने को मिलते है और पंच होल के साथ देखने को मिलते है जो देखने में बहूत ही ज्यादा प्रीमियम लगता है | अगर आप इस फ़ोन से कोई भी वीडियो देखोगे तो आपको अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा |

Honor 90 Processor

Honor 90 में आपको मिलता है प्रीमियम फ़ोन वाला प्रोसेसर Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 1 जिसको AI की मदद से काफी बेहतर बनाया गया है | इस प्रोसेसर के साथ आप कोई भी Game या कोई भी app बड़ी आसानी के साथ चला सकते हो | इस फ़ोन की क्लॉक स्पीड 2.5Ghz है जो की काफी बेहतर स्पीड है |

Honor 90 Camera

 

Honor 90 की जो सबसे खास बात है वो है इस फ़ोन का कैमरा | इस फ़ोन के अंदर आपको Triple Camera सेटअप दिया गया है जिसमे आपको 200MP का मेन कैमरा देखने को मिलता है | बात करे इसके मेन कैमरा सेंसर की तो वो Samsung ISOCELL HP3 सेंसर पर आधारित है | दूसरे कैमरा के अगर बात करे तो दूसरा कैमरा 12MP का अलर्ट वाइड और माइक्रो कैमरा है | तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ कैमरा है इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें 50MP का सुपर सेंसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है | इस फ़ोन के कैमरा में आपको इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट मिलता है और साथ ही साथ 10x का zoom भी मिलता है | Honor 90 के कैमरे में आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते है जैसे – Moving photo, AI photography, Super wide angle, Super macro, Night shot और ऐसे बहुत से कैमरा फीचर्स आपको दिखने को मिलते है | इस फ़ोन की videography के बारे में बात करे तो इस फ़ोन के प्राइमरी और फ्रंट दोनो कैमरों से आप 4k@24/25/30/60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो |

Honor 90 Battery

 

Honor ने अपने पावर फूल फ़ोन Honor 90 को पावर देने के लिए एक बड़ी 5000mAh की बैटरी दी है | इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए Honor ने 66W का एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया है | अगर आप फ़ोन को फूल चार्ज करते है और नार्मल इस्तेमाल करते है तो आप फ़ोन का 24 घण्टे तक इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप फ़ोन मैं Heavy Apps का इस्तेमाल करते है तो आपको 4 से 6 घण्टे तक का बैटरी Back-up देखने को मिलेगा |

 

यहाँ पर आने के लिए आपका धन्यवाद स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, गैजेट्स, गेमिंग, एंड्रॉइड ऐप्स, कार, बाइक और तमाम टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे GyanGrowPoint

Related Post

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

Audi A8 L Security यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारो मे शामिल है | इस कार को 1928 मे लांच किया गया था | ज्यादा तर इस कार को

Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |

दोस्तो आप सभी का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि Google ने कर दिया है कमाल अपने 8 सीरीज को लॉन्च करके इस सीरीज के अंदर हमे मिलने वाले है दो स्मार्टफोन