Gyan Grow Point Blog Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |

Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |

Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च | post thumbnail image

दोस्तो आप सभी का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि Google ने कर दिया है कमाल अपने 8 सीरीज को लॉन्च करके इस सीरीज के अंदर हमे मिलने वाले है दो स्मार्टफोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro दोनो ही स्मार्टफ़ोन काफी बहतर है | आज हम आपको को दोनों फ़ोन की Unboxing, Specifications और Price के साथ जानकारी देंगे |

Google Pixel 8 & 8 Pro Unboxing Details

दोनों स्मार्टफ़ोन को उनबोक्स करते ही आपको मिलते है आपके चमचाते Google Pixel 8 और 8 Pro. दोनो फ़ोन के बॉक्स के अंदर आपको एक कनेक्टर मिलता है USB Type A-C उसके बाद आपको मिलता है दोनों बॉक्सेस में एक एक चार्जर USB Type C-C इसके अलावा आपको मिलता है दोनों बॉक्स में Sim Card Tool दोनों फ़ोन के वैरिएंट्स की बात करे तो Google Pixel 8 में आपको दो वैरिएंट्स मिलत है 8GB RAM 128GB STORAGE, 8GB RAM 256GB STORAGE. बात करे Google Pixel 8 Pro की तो उस में आपको सिर्फ एक है वैरिएंट मिलेगा 12GB RAM 128GB STORAGE ये हमे थोड़ी सही बात नही लगी है कि Google Pixel 8 Pro में आपको एक है वैरिएंट मिलता है क्योंकि इसके मुक़ाबले जो दूसरे स्मर्टफ़ोने आते है उन सभी में आपको दो या तीन वैरिएंट्स देखने को मिलते है | दोनों फ़ोन के कलर की बात करे तो Google Pixel 8 में आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे (Hazel, Obsidian, Rose) Google Pixel 8 Pro में आपको दो कलर देखने को मिलेंगे (Bay, Obsidian)

Google Pixel 8 में आपको दोनों तरफ Gorilla® Glass Victus® मिलता है और Google Pixel 8 Pro में आपको दोनों तरफ Gorilla® Glass Victus® 2 मिलता है | दोनों के वजन की बात करे तो Google Pixel 8 का वजन 185 ग्राम है और Google Pixel 8 Pro का वजन 210 ग्राम है | दोनों फ़ोन के पोर्ट्स और बटन्स के बारे में बात करे तो एक तरफ मिलते है आपको Power बटन और Volume बटन और दूसरी ओर आपको मिलती है Sim Card Tray. नीचे की ओर स्पीकर ग्रिल USB type C माइक्रोफोन और ऊपर की ओर Noise Cancelling माइक्रोफोन और Google Pixel 8 Pro में आपको ऊपर की ओर एक स्पेशल एंटीना भी दिया गया है |

 

Google Pixel 8 & 8 Pro Specifications

 

Google Pixel 8 & 8 Pro Display

दोनों फ़ोन में आपको कमाल की डिस्प्ले मिलती है Google Pixel 8 में आपको 6.2 इंच की full hd+OLED ACTUA Display मिलती है Google ने अपनी Display को स्पेशल नाम दिया है ACTUA. यह Display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है और साथ ही आपको मिलती है 2000nits की peak brightness. बात के Google Pixel 8 Pro की तो उसमें आपको मिलती है 6.7 इंच की 2k + LTPO OLED SUPER ACTUA Display 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इसमे आपको 2400nits की peak brightness देखने को मिलेंगी |

Google Pixel 8 & 8 Pro Processor

Google Pixel 8 और 8 Pro दोनों ही फ़ोन में Google ने अपना लेटेस्ट प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है जो है Google Tenser G3 यह प्रोसेसर काफी बहतरीन प्रोसेसर है Google अपने प्रोसेसर को बहतर करने के लिए काफी काम कर रहा है | दोनों फ़ोन के अंदर कोई भी एप चलाना या गेमिंग करना बेहद ही आसान है |

Google Pixel 8 & 8 Pro Camera

दोनों फ़ोन के कैमरों के ऊपर Google ने अच्छा काम किया है | Google Pixel 8 में आपको पीछे की तरफ दो कैमरे मिलते है जिसमें एक है 50MP का Main कैमरा जिसमें Octa PD sensor इस्तेमाल किया गया है और दूसरा कैमरा है 12MP का Ultra-wide कैमरा और सेल्फी कैमरे के बात करे तो वो मिलता है 10.5MP का | Google Pixel 8 Pro में आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते है जिसमे एक है 50MP का Main कैमरा जिसमें Octa PD sensor इस्तेमाल किया गया है और दूसरा कैमरा मिलता है 48MP का Ultra-wide कैमरा और तीसरा कैमरा 48MP का Telephoto कैमरा मिलता है और सेल्फी कैमरा मिलता है 10.5MP का | दोनों ही फ़ोन में आपको काफी सारे कैमरे के फीचर्स देखने को मिलते है जैसेकि Ultra HDR, Magic Editor, Motion Mode, Motion Auto Focus, Night Sight, Live HDR+, Real Tone ओर ऐसे बहुत से कमाल के कैमरा फीचर्स आपको दोनों फ़ोन में देखने को मिलते है | दोनों फ़ोन से आप कमाल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो दोनों फ़ोन के Front और Back दोनों कैमरों से आप 4k@24/30/60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो |

Google Pixel 8 & 8 Pro Battery

Google Pixel 8 and and 8 Pro दोनों ही फ़ोन में आपको अछि खासी बैटरी देखने को मिलती है Google Pixel 8 में आपको 4575mAh की बैटरी मिलती है | Google Pixel 8 Pro की बात करे तो उसमें आपको 5050mAh की बैटरी मिलती है | दोनों फ़ोन के चार्जिंग सपोर्ट को देखे तो Google Pixel 8 में आपको 27W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और Google Pixel 8 Pro में आपको 30W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है |

Price

दोनों फ़ोन की कीमत की बात करे तो Google Pixel 8 के 8GB RAM 128GB STORAGE वैरिएंट की कीमत 75,999 है और 256GB STORAGE वैरिएंट की कीमत 82,999 है | Google Pixel 8 Pro की कीमत की बात करे तो इस फ़ोन की कीमत 1,06,999 है |

 

यहाँ पर आने के लिए आपका धन्यवाद स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, गैजेट्स, गेमिंग, एंड्रॉइड ऐप्स, कार, बाइक और तमाम टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे GyanGrowPoint

 

Related Post

दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the worldदुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world

  Koenigsegg Jesko Absolut इस कार को Swedish Automobile Manufacturer Koenigsegg के द्वारा बनाया गया है | Koenigsegg कार कंपनी तेज कार बनाने मे काफी मशहूर है | Koenigsegg कंपनी

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

Audi A8 L Security यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारो मे शामिल है | इस कार को 1928 मे लांच किया गया था | ज्यादा तर इस कार को