Gyan Grow Point Blog दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world

दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world

दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world post thumbnail image

 

Koenigsegg Jesko Absolut

इस कार को Swedish Automobile Manufacturer Koenigsegg के द्वारा बनाया गया है | Koenigsegg कार कंपनी तेज कार बनाने मे काफी मशहूर है | Koenigsegg कंपनी की दूसरी सबसे तेज कार है Jesko Absolut. दुनिया की सबसे तेज कारो में नंबर 1 पर है Jesko Absolut जिसकी टॉप स्पीड 530-560 किमी/घंटा है | इस कार को 0 से 100 की स्पीड तक पहुंचने के लिए केवल 2.4 सेकंड लगते है और 0 से 300 की स्पीड तक पहुंचने के लिए केवल 8.8 सेकंड लगते है | इस कार में 5000सीसी ट्विन टर्बोचार्ज्ड 5.2 लीटर V8 इंजन मिलता है जो 1280 BHP प्रोड्यूस करता है और E85 पर 1600 BHP प्रोड्यूस करता है |

 

Koenigsegg Jesko को पहली बार 2019 में Geneva International Motor Show में Koenisegg कंपनी द्वारा दिखाया गया था | इस कार की केवल 125 यूनिट तैयार की गई है | इस कार की प्राइस इंटरनेशनल मार्किट मे 3 मिलियन डॉलर रखी गई है | भारत मे यह कार उपलब्ध नही है | लेकिन अगर आने वाले समय मे यह कार भारत मे उपलब्ध होगी तो इसकी कीमत 25 से 30 करोड़ तक हो सकती है और यह कीमत बिना किसी टैक्स के अनुमान लगाई जा रही है |

 

Related Post

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

Audi A8 L Security यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारो मे शामिल है | इस कार को 1928 मे लांच किया गया था | ज्यादा तर इस कार को

Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |

Honor 90 5G तीन साल बाद हुई Honor की भारत मे वापसी बहुत लोगो था इंतजार उनका इंतजार हुआ खत्म | हाल ही में Honor ने तीन साल बाद भारत