Gyan Grow Point Blog क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है | post thumbnail image

Audi A8 L Security

यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारो मे शामिल है | इस कार को 1928 मे लांच किया गया था | ज्यादा तर इस कार को पॉलिटिशियन, हाई लेवल गवर्नमेंट ऑफिसियल, वीआईपी, हाई लेवल बिजनसमैन,प्राइवेट मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर ओर वह सभी लोग जिनको जान का ख़तरा बना रहता है जिनको एक जगह से दूसरी जगह कार मे जाना होता है | वह सभी हाई क्लास लोग Audi A8 L Security मे सफर करना पसंद करते है | यह कार सभी तरीको के हमलों से बचा सकती है | जैसे कि हाईजैकिंग, चोरी, गन फायरिंग, बम ओर तमाम तरीको के हमले से बचने के लिए इस को तैयार किया गया है | Audi A8 L Security ओर Audi A8 L दोनो कारो के दिखने मे ज्यादा अन्तर नही है दोनों कर दिखने मे एक जैसी ही लगती है लेकिन Audi A8 L Security एक आर्मर्ड कार है |

Audi A8 L Security की स्पेसिफिकेशन्स को देखते है |

सामने से देखने पर आपको मिलती है क्रोम फिनिश ग्रिल बीच मे Audi का Logo ओर उसके ठीक नीचे 360% कैमरा दिया गया है कार के Logo के बराबर मे मिलती है quattro की बैचिंग जिसका मतलब होता है AWD (All Wheel Drive) मतलब गाड़ी की जो पावर है वह चारो पहियों पर एक साथ लगती है | Logo के ऊपर ग्रिल मे दोनों तरफ सिक्योरिटी सिस्टम की लाइट्स मिलती है | कार मे रेडार के लिए सेंसर भी दिए गए है |

कार के अंदर मिलता है आपको 4000cc V8 ट्विन टर्बो TFSI पेट्रोल इंजन जो प्रोड्यूस करता है 571 हॉर्स पावर और 800 NM टार्क | कार को 0 से 100 तक पहुंचने मे 6.3 सेकंड लगते है | कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है | कार मे 83 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है |

 

Audi A8 L Security की लंबाई 5.3 मीटर है ओर उचाई 1.5 मीटर है | इस कार का वजन 3,875 किलोग्राम है यह कार 2,300 किलोग्राम तक का वजन खिंच सकती है | इस कार के अंदर 48 वाल्ट का हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है ताकि यह कार ज्यादा एवरेज दे सके | इस कार के साथ 17 इंच के Alloy Wheel मिलते है | इस कार के टायर अलग तरह से बनाए गए है ताकि कार का टायर पंचर होने के बाद भी 80 किलोमीटर प्रति घन्टा की स्पीड तक कार को चलाया जा सके | इस कार मे कार मालिक के लिए 24 घण्टे हॉटलाइन भी उपलब्ध रहती है | जब कोई Audi A8 L Security को खरीदता है तो Audi कंपनी दो लोगो को ट्रेंनिंग भी देती है | स्नाइपर, हैंड ग्रेनेड ओर काफी सारे टेस्ट करने के बाद Audi A8 L Security को बनाया गया है | 16 से 17 दिन का समय लगता है Audi A8 L को Audi A8 L Security मे तब्दील करने मे | Audi A8 L Security को बनाने के लिए एक खुफिया फैक्टरी बनाई गई है जर्मनी मे | इस कार मे 505 लीटर का बूट स्पेस मिलता है |

कार के डोर्स पूरी तरह से अरमॉर्ड है | कार के एक डोर का वजन 160 किलोग्राम है | कार के सभी शिशे बुलेट प्रूफ है जिनको स्नाइपर और सभी तरीको की बन्दूको से प्रोयोग करने के बाद त्यार किया गया है | कार के डोर्स पर लाइट्स दी गयी है और पॉवर विंडो के कंट्रोल दिए गए है ओर सीट को एडजस्ट करने के लिए भी डोर्स पर कंट्रोल दिए गए है | कार के चारो डोर्स पर इमरजेंसी अलार्म बटन दिए गए है, कार के डोर्स पर दो स्पीकर्स मिलते है, कार के सभी डोर्स सॉफ्ट क्लोज होते है |

कार के इंटीरियर मे कुछ खास फर्क देखने को नही मिलता है | अंदर से इस कार का इंटीरियर Audi A8 L जैसा ही देखने को मिलता है | कार मे 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, कार के अंदर टोटल 23 स्पीकर मिलते है, कार की सभी सीटे मसाज फंक्शन के साथ मिलती है, कार मे पिछे दो 10 इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी मिलती है | इस कार के अंदर एक कूलिंग बॉक्स भी मिलता है जो पानी या जूस को ठंडा रखने के काम आता है | कार मे वह सभी फीचर उपलब्ध है जो कार मे बैठने वाले को आराम दे सके, कार मे 505 लीटर का बूट स्पेस मिलता है |

Audi A8 L Security का सिर्फ एक ही मॉडल आता है जो पेट्रोल मे आता है जिसकी की एक्स शोरूम कीमत 12 करोड़ रुपये है ओर ऑन रोड कीमत तकरीबन 14 से 15 करोड़ रुपये तक चली जाती है | आर्डर के बाद 6 से 12 महीने लगते है कार की डिलीवरी होने मे | हाल ही की G20 समिट मे Audi की A8 L Security को शामिल किया गया था |

 

Related Post

दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the worldदुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world

  Koenigsegg Jesko Absolut इस कार को Swedish Automobile Manufacturer Koenigsegg के द्वारा बनाया गया है | Koenigsegg कार कंपनी तेज कार बनाने मे काफी मशहूर है | Koenigsegg कंपनी

Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |Honor की भारत में हुई वापसी Honor 90 5G के साथ |

Honor 90 5G तीन साल बाद हुई Honor की भारत मे वापसी बहुत लोगो था इंतजार उनका इंतजार हुआ खत्म | हाल ही में Honor ने तीन साल बाद भारत

Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |

दोस्तो आप सभी का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि Google ने कर दिया है कमाल अपने 8 सीरीज को लॉन्च करके इस सीरीज के अंदर हमे मिलने वाले है दो स्मार्टफोन