Gyan Grow Point Blog आईये जानते है Ferrari 296 GTB कार के बारे में क्या है कुछ खास इस sport’s कार में

आईये जानते है Ferrari 296 GTB कार के बारे में क्या है कुछ खास इस sport’s कार में

आईये जानते है Ferrari 296 GTB कार के बारे में क्या है कुछ खास इस sport’s कार में post thumbnail image

Ferrari 296 GTB को 2022 में लॉन्च किया गया था Ferrari 296 के अंदर दो मॉडल आते है Ferrari 296 GTS और Ferrari 296 GTB आज हम बात करने वाले है Ferrari 296 GTB के बारे में GTB के पूरे नाम की बात करे तो इसके बोलते है Gran Turismo Berlinetta(GTB) | Ferrari ने काफी सालो के बाद 6 सिलिंडर कार लॉन्च की थी क्योंकि इसे पहले 1957 में Ferrari ने Ferrari Dino को लॉन्च किया था |

Ferrari 256 GTB को काफी अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है सामने से देखने पर आपको मिलता है Ferrari का Logo. बात करे कार की हेड लाइट्स की तो वो मिलती है आपको Tear Drop Shaped LED हेड लाइट्स DRL अडॉप्टिवे फ्रंट लाइट सिस्टम के साथ DRLs के नीचे आपको एयर डक्टस मिलते है जिसके थ्रू आपकी कार के अंदर हवा जाती है और आपकी कार के ब्रेकिंग सिस्टम को कूल रखती है | कार में आपको बूट आपको आगे की तरफ मिलता है जिसकी कैपेसिटी 150 लीटर है | कार के फ्रंट में आपको सेंसर दिए गए है कार की ग्रिल की बात करे तो कार की ग्रिल काफी अच्छी दी गई है ग्रिल के थ्रू भी हवा अंदर जाती है जो कार की बैटरी आपको बाकी सिस्टम को कूल करने के काम आती है | फ्रंट बम्पर पे आपको टी ट्रे की सपोर्ट मिलती है अंडर बॉडी डाउन फोर्स के लिए | नीचे बीच में आपको मिलता है एक कैमरा उसके ठीक पीछे Formula से लिया गया कॉम्पैक्ट सस्पेंडेड विंग है |

कार की Side Profile की बात करते है |

कार की लंबाई की बात करे तो कार की लंबाई 4.05 मीटर है | कार में आपको इलेक्ट्रिकली एडजस्टएबल आउट साइड मिरर दिए गए है टर्न इंडिकेटर और 360 डिग्री कैमरे के साथ | कार के दोनों तरफ आपको मिलती है Ferrari की शील्ड मतलब Ferrari का Logo कार के दोनों तरफ आपको बड़े एयर इन्टेक मिलते है जिसमें हवा जाती है और आपके कार के इंजन को कूल करती है | कार में आपको 20 इंच के एलाय व्हील मिलते है जिसमें की डायमंड कट एलाय व्हील और कार्बन फाइबर व्हील का ऑप्शन मिलता है |

कार की Back Profile को देखते है |

कार के Back Profile को देखते है | कार के बीचों बीच आपको मिलता है कार का Single Exhaust उसके ठीक ऊपर मिलता है आपको Ferrari का Logo और उसके ऊपर मिलता है आपको Spoiler. Spoiler तब ऊपर आता है जब आपकी कार चल रही होती है | बात करे कार के इंजन की तो वो आपको पीछे की तरफ ही मिलता है 2.9 लीटर ट्विन टर्बो V6 पेट्रोल इंजन | पीछे आपको दो रिफ्लेक्टर मिलते है उनके नीचे मिलता है आपको बड़ा डिफ्यूजर ठीक बीच में मिलता है आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा कार में पीछे आपको चार से पांच सेंसर मिलते है बात करे कार की बैक लाइट्स की तो वो आपको मिलती है ट्विन LED.

Ferrari 296 GTB के Interior की बात करते है |

कार के अंदर आपको 12 स्पीकर्स 1500W हाई साउंड सिस्टम मिलता है क्वांटम लॉजिक सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ कार के डोर्स आपको फ्रेम लेस्स मिलते है | कार के दोनों डोर्स पर आपको 3 फंक्शन सीट्स के मिलते है और कार के चार्जिंग पोर्ट, फुल लिट् , बूट के लिए बटन दिए गए है | कार में पैसेंजर सीट के सामने आपको इंफोरटेंमेंट स्क्रीन मिलती है ठीक उसके ऊपर मिलती है 296 GTB की बैचिंग | कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग मिलता है कार के ट्रांसमिशन की अगर बात करे तो वो मिलता है आपको 8 स्पीड फार्मूला 1 ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन कार के डेशबोर्ड को काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है कार में आपको Head-up डिस्प्ले दी गई है

Ferrari 296 GTB के ओर फ़ीचर्स की बात करते है

इस कार के अंदर आपको 7.45kWh की बैटरी मिलती है क्योंकि ये एक हाइब्रिड कार है और इस में आपको 65 लीटर की फ्यूल टैंक भी मिलता है | इस कार की टॉप स्पीड की बात करे तो इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घन्टा है | कार को 100 की स्पीड पकड़ने में 2.9 सेकंड लगते है

Ferrari 296 GTB की कीमत की बात करे तो इस कार का ex-showroom प्राइस 5.4 करोड़ रुपए है |

 

यहाँ पर आने के लिए आपका धन्यवाद स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, गैजेट्स, गेमिंग, एंड्रॉइड ऐप्स, कार, बाइक और तमाम टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहे GyanGrowPoint

Related Post

Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |Google ने कर दी है भारत में अपनी Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च |

दोस्तो आप सभी का इंतजार हुआ खत्म क्योंकि Google ने कर दिया है कमाल अपने 8 सीरीज को लॉन्च करके इस सीरीज के अंदर हमे मिलने वाले है दो स्मार्टफोन

क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |क्या है खास इस Audi A8 L Security Car मे आइऐ जानते है |

Audi A8 L Security यह कार दुनिया की सबसे सुरक्षित कारो मे शामिल है | इस कार को 1928 मे लांच किया गया था | ज्यादा तर इस कार को

दुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the worldदुनिया मे कौन सी कार है सबसे तेज / Which car fastest in the world

  Koenigsegg Jesko Absolut इस कार को Swedish Automobile Manufacturer Koenigsegg के द्वारा बनाया गया है | Koenigsegg कार कंपनी तेज कार बनाने मे काफी मशहूर है | Koenigsegg कंपनी